Aparna Sharma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -18-Jun-2023

प्रतियोगिता के लिए 
पितृ दिवस (fathers' day )पर 
विषय :- फादर्स डे 

*पिता परमेश्वर*

पिता परमेश्वर का दूसरा रूप है। 
जिसका रुप विलक्षण अनूप है। 

बाहर से नारियल सा सख्त 
अंदर से मीठा कोमल पनीला 
तन पर तकलीफों के छेद
पर मधुर बंसी सा सुरीला

शंकर सा संसार के लिए जहर पीने वाला 
अमृत पिलाता सबका रखवाला 

बेटी को शिक्षा ,ज्ञान,सुरक्षा की चादर देता 
बड़ों संग छोटों को भी आदर देता 

आंखें बंद नहीं करता कभी अपने परिवार से 
खुद एक कपड़े में जीवन गुजार देता 
कोई मतलब नहीं उसे शादी त्यौहार से 

वो पैसा कमाता है कि पत्नी लकदक सजी रहे
कार,बंगला,नौकर सब अपनों के लिए 
उसके माथे पर तो कर्जों की किस्तें रजी रहें 

पिता होता है महादेव सा 
जिसको कुछ नहीं चाहिए 
पत्नी बच्चे सर्व प्रथम रहें 
पहले सब पूजे जाएं 
आखिर में हर हर महादेव कहें ! 

नमन नमन है पिता तुमको 
तू परमेश्वर से कम नहीं 
तुझसे ही हस्ती हमारी 
तू नहीं तो हम नहीं !! 🙏

अपर्णा गौरी शर्मा

   18
6 Comments

madhura

16-Jul-2023 07:20 AM

Beautiful

Reply

अदिति झा

20-Jun-2023 05:03 PM

Nice 👍🏼

Reply

Gunjan Kamal

19-Jun-2023 02:31 AM

👏👌

Reply